झारखंड की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। राज्य के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि “देर से ही सही, लेकिन आखिरकार आपने हमारे सुझाव पर अमल किया और दागी DGP अनुराग गुप्ता को हटाया।”
मरांडी ने यह टिप्पणी एक ट्वीट के ज़रिए की, जिसमें उन्होंने झारखंड के पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता को “विवादास्पद, अपराधी किस्म का और अवैध नियुक्ति प्राप्त अधिकारी” बताया।
🗣️ बाबूलाल मरांडी का ट्वीट
मरांडी ने लिखा –
“मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी, देर से ही सही, लेकिन अंततः आपने हमारे सुझाव पर अमल किया और झारखंड के दागी, विवादास्पद एवं अपराधी क़िस्म के रिटायर्ड अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफ़ा लेकर उन्हें हटाया। इसके लिये आपको धन्यवाद।”
उन्होंने आगे तंज करते हुए कहा –
“भगवान का शुक्र है कि इन्हें आपने बाहर का रास्ता दिखाया, वरना आगे आपको और झारखंड के लोगों को न जाने क्या-क्या देखने, सुनने और झेलने पड़ते?”
⚖️ “अवैध नियुक्ति” पर विपक्ष का हमला
मरांडी ने दावा किया कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री को कई बार चेताया था कि अनुराग गुप्ता की नियुक्ति “पूरी तरह असंवैधानिक और अवैध” है। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार सरकार की मनमानी नियुक्तियों और नीतिगत अनियमितताओं पर सवाल उठाता रहा है, पर अब जाकर सरकार को नींद टूटी।
🪓 “जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी”
अपने ट्वीट के अंत में बाबूलाल मरांडी ने कटाक्ष करते हुए लिखा –
“आपकी सरकार की नीति तो शुरू से रही है — जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी। अब उसी परंपरा को निभाते हुए अनुराग गुप्ता जी को किसी और ‘सम्मानित’ पद से नवाज़ दीजिए, ताकि आपके सारे राज़ राज़ ही बने रहें।”
🔍 पृष्ठभूमि
हाल ही में झारखंड सरकार ने पूर्व विशेष सचिव (गृह विभाग) और प्रभारी DGP अनुराग गुप्ता से इस्तीफ़ा ले लिया था। अनुराग गुप्ता का नाम कई विवादों में जुड़ा रहा है, और विपक्ष लंबे समय से उनकी नियुक्ति पर सवाल उठा रहा था।

