मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad बी. एस. एस. बालिका उच्च विद्यालय, धनबाद में ‘Bagless Day’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें साफ-सफाई, छोटे बच्चों की बोरा दौड़, मिट्टी से सामग्री निर्माण, पेंटिंग, और विभिन्न प्रकार के आर्ट एंड क्राफ्ट बनाना शामिल था।

इस कार्यक्रम के प्रति बच्चों में उत्साह चरम पर था और वे बड़ी तन्मयता से बैगलेस डे के अभिप्राय को चरितार्थ कर रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधान अंजुला गुप्ता, एनावेल सुषमा कंडूलना, संजय कुमार, अरविंद कुमार, अनुपम सुप्रिया रश्मि, कुमारी पारुल, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी शर्मा, रत्नेश कुमार, इंदु कुमारी, नागेंद्र प्रसाद, रमेश त्रिपाठी, असरफी लाल सरोज, रिंपा दत्ता, मनोज कुमार, छोटी कुमारी समेत सभी छात्र/छात्राओं की महती भूमिका रही।