मिरर मीडिया : बलियापुर सीओ ने अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है जिसको लेकर बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार ने कोयले सहित अन्य खनिजो के अवैध कारोबार, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए छह चेकपोस्ट बनाए है एवम हर पोस्ट पर चौकीदार, अमीन एवं उप राजस्व निरीक्षक सहित 3 -3 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है एवं इससे संबंधित पत्र भी जारी कर दिया है। एवं पत्र की प्रतिलिपि डीसी, एसएसपी, थाना प्रभारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को भेज दी है।
पूरे मामले पर उन्होंने जानकारी दी कि बलियापुर क्षेत्र में अवैध तरीके से कॉलेज सहित अन्य खनिजों के व्यापार चल रहे हैं उस पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की जिम्मेदारियां बढ़ाई गई है। एवं तत्काल प्रभाव से सभी को चेक पोस्ट पर सहयोग करने को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। औचक निरीक्षण में सहयोग एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपायुक्त से पुलिस बल की भी मांग की है।

बता दें कि हाल ही के दिनों में बलियापुर सीओ द्वारा लगातार कई जगहों पर औचक निरीक्षण के दौरान छापामारी अभियान चलाया गया एवं कई ट्रक को जब्त भी किया गया साथ ही कोयले का अवैध कारोबार कर रहे कई हार्डकोक भट्टो एवं उनके संचालकों के ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज की गई। सीओ के इस करवाई से बलियापुर क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार कर रहे हैं कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।