डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा: बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
हेलीकॉप्टर से भारत के लिए हुई रवाना
वहीं, इस्तीफे के बाद हसीना ने ढाका छोड़ दिया है और किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। जानकारी के अनुसार शेख हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं।
शेख हसीना अपनी बहन के साथ में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास ‘गणभवन’ छोड़कर सुरक्षित जगह पर चली गई हैं।
लंबे समय से चल रही थी इस्तीफे की मांग
बता दें कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण खत्म करने को लेकर हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की कर रहे थे। आखिरकार हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
देश में लगा अनिश्चितकालिन कर्फ्यू
वहीं, इस हिंसा से हालात इतने खराब हो चुके हैं कि बांग्लादेश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। देश में इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया गया है। साथ ही स्कूल – कॉलेज समेत देशभर में ट्रेनों को बंद कर दिया गया है।
सेना प्रमुख का आया बयान
इधर,शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने ढाका में प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही देश को चलाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन होगा।
सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने कहा कि देश में कर्फ्यू या किसी आपातकाल की जरूरत नहीं, आज रात तक आए संकट का समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। छात्रों से अनुरोध है कि वे शांत रहें और घर वापस जाएं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।