जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बैंक लिंकेज, बैंक कोरॉस पौडेंट एजेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति, मुद्रा लोन उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का निबंधन पर दावा पर चर्चा को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के निर्देश पर जेएसएलपीएस व अन्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजना की बैंकों के साथ समन्वय बनाकर बेहतर क्रियान्वयन को लेकर प्रत्येक महीने के शुक्रवार को आयोजित करने का निर्देश दिया गए। इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने बैंकों को एसएचजी की बैंक लिंकेज से संबंधित जो लंबित आवेदन है उसका शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
विभिन्न बैंकों की कोरॉस पौडेंट की पेंडिंग स्थिति की अद्यतन जानकारी मांगी। साथ ही बैंकों को निर्देश दिया कि जो भी खाते अभी तक लंबित है उनके बैंकों में, अभिलंब उनका निष्पादन अगले बैठक तक करे। मुद्रा लोन व अन्य पीएमजेवाई की लंबित वादों का शीघ्र निपटारा तथा सभी बैंकों को जेएसएलपीएस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि अगले मीटिंग तक सारे बैंक में लंबित खाता खुलना चाहिए। साथ ही बैंक मैनेजर और बैंक सखी के डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ट्रेनिंग होनी चाहिए।
==============================
# Team PRD EastSinghbhum, Jamshedpur