मिरर मीडिया : धनबाद बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल पुनः नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर शहर में कई जगह लगाए जा रहे होडिंग पोल की अव्यवस्थित ढंग पर नाराजगी जताते हुए पत्र देकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही साथ रैन हार्वेस्टिंग चार्ज देने पर भी दुकानदारों की असमर्थता बताई।

पैवर ब्लॉक लगाने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया। उन्होंने बैंक मोड़ क्षेत्र में जहां-जहां पेवर ब्लॉक बाकी है उस स्थान का भी ब्योरा मांगा ताकि पूरे क्षेत्र में ये काम पूरा किया जा सके। नगर आयुक्त ने होडिंग पोल पर तत्काल जांच का आदेश दिया और आश्वस्त किया कि जहां जहां भी होडिंग गलत ढंग से लगा है उसे हटाया जाएगा। बैंक मोड़ के अति पुराने कुएं का भी जीर्णोद्धार हेरिटेज के रूप में किया जाएगा।
चूंकि अभी निगम द्वारा कलेक्शन साइट बंद है चालू होते ही ट्रेड लाइसेंस जल कर होल्डिंग कर भी चालू हो जायेगा। स्काईलार्क के सामने नाली की बहुत ही दयनीय हालत के संदर्भ में उनका कहना था कि अभी वो रोड चौड़ा हो रहा है उसके बाद उसका भी निराकरण कर दिया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष प्रभात सरोलिया महासचिव प्रमोद गोयल वरीय उपाध्यक्ष सुदर्शन जोशी शामिल थे।