बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हिंसा और कोलकाता के राज कर मेडिकल कॉलेज में हुई महिला के साथ हैवानियत को लेकर देश के कई हिस्सों में लोगों द्वारा रैली निकाल कर आक्रोश जताया जा रहा है इसी बीच Dhanbad में भी आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बैंक मोड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हिंसा और कोलकाता के राज कर मेडिकल कॉलेज में हुई महिला के साथ हैवानियत के खिलाफ एक आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली में चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन भी शामिल रही।
इस दौरान लोगों नें NO MERCY TO RAPIST, लोकतंत्र पर कुठाराघात बर्दास्त नहीं, बांग्लादेश के व्यापारी भाइयों के साथ हम सदैव खड़े हैं जैसे नारो वाली तख्ती लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

