डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बैंकिंग सेवाओं और सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से ग्रामीणों को आच्छादित करने को लेकर जिला के 19 पंचायतों में शिविर आयोजित कर आवेदन प्राप्त किए गए। 01 जुलाई 2025 से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे विशेष बैंकिग शिविर के तहत अबतक 193 पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति व परिवार बैंकिग सेवा और सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे इसे सुनिश्चत कराना है।
शिविर में सरकार की प्रमुख वित्तीय व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे पीएम जनधन योजना (PMJDY), पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही बैंक खातों की Re-KYC, निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय करने तथा वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
जिले मे अब तक प्राप्त आवेदन
- प्रधानमंत्री जनधन खाता – 11206
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा – 14198
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा – 32979
- अटल पेंशन योजना – 3981
- Re-KYC – 50610

