झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का राजनीतिक परिदृश्य लगातार बदलता जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं का दलबदल जारी है। इस बार चुनावी माहौल में पार्टियों से ज्यादा नेताओं के पाला बदलने की खबरें सुर्खियों में हैं। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस के बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।
टिकट कटने से नाराज उमा शंकर अकेला का आरोप: टिकट बंटवारे में हुआ पैसे का खेल
कांग्रेस ने गुरुवार देर रात अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, जिसमें बरही विधायक उमा शंकर अकेला का नाम शामिल नहीं था। टिकट कटने से नाराज उमा शंकर अकेला ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि टिकट बंटवारे में पैसे का खेल हुआ और उनसे टिकट के बदले 2 करोड़ रुपये मांगे गए थे। पैसे नहीं देने पर उनका टिकट काट दिया गया। इस निर्णय से नाराज होकर शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे उमा शंकर अकेला ने पलामू में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
समाजवादी पार्टी में शामिल होकर बरही से चुनाव लड़ने का एलान
समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद उमा शंकर अकेला ने तुरंत ही बरही विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए कि पार्टी में ईमानदार नेताओं को कोई तरजीह नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो कभी कांग्रेस से जुड़ा ही नहीं था।
उमा शंकर अकेला ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें लगातार अपमानित किया गया और पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार हावी हो चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे जेपी आंदोलन के अनुयायी हैं और समय के साथ उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन अब वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
सपा के प्रदेश प्रभारी का दावा: “झारखंड की राजनीति में होंगे और भी धमाके”
समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी व्यास जी गौंड ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी में और भी बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी झारखंड की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सपा के प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव ने भी अपने बयान में कहा कि झारखंड में समाजवादी पार्टी के बिना सरकार बनाना मुश्किल होगा।
उमा शंकर अकेला के इस दलबदल से झारखंड के चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।