बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी पित्ताशय में पथरी की समस्या से ग्रस्त, अपोलो अस्पताल में भर्ती

KK Sagar
1 Min Read

बड़कागांव। विधायक रोशन लाल चौधरी को गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) में पथरी की समस्या के कारण नई दिल्ली के सरिता विहार स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, विधायक की सर्जरी एक सामान्य चिकित्सीय प्रक्रिया के तहत की जाएगी और फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति पूरी तरह स्थिर है।

विधायक के करीबी सहयोगियों ने बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने निर्वाचन क्षेत्र लौटेंगे।

इस बीच, विधायक के समर्थक और शुभचिंतक उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं तथा सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएँ भेज रहे हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....