हजारीबाग में बड़ी कार्रवाई : बरकट्ठा पुलिस ने 39.5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे

KK Sagar
3 Min Read

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

हजारीबाग जिले की बरकट्ठा थाना पुलिस ने बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 39.5 किलो गांजा बरामद किया और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक को मिली जानकारी

जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर को पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ नंबर की एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी अर्टिगा कार जीटी रोड से होकर बरकट्ठा की ओर आ रही है। कार में भारी मात्रा में अवैध गांजा लदा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

रात में चेकिंग के दौरान बरामद हुआ गांजा

रात करीब 9 बजे बरकट्ठा थाना गेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध कार (नंबर CH01BB-9087) को रोका गया। तलाशी में कार के विभिन्न हिस्सों से कुल 65 पैकेट गांजा बरामद किया गया, जिसका वजन 39.5 किलोग्राम निकला।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

कार में सवार दो तस्करों की पहचान सूरज सिंह (26 वर्ष), निवासी खेखरूआ, थाना शिवरतनगंज, जिला अमेठी (यूपी) और रामकरन वर्मा (55 वर्ष), निवासी भांटीखुर्द, थाना आसपुर देवसुरा, जिला प्रतापगढ़ (यूपी) के रूप में हुई। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

अन्य सामान भी जब्त

गांजा के अलावा पुलिस ने वाहन, तस्करों के पास से मिले आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा व स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन को भी जब्त किया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस संबंध में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 112/25, दिनांक 11.09.2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(c), 22(c), 29 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आगे की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य तस्करों और सप्लाई नेटवर्क की पहचान की जा रही है। जांच के बाद और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....