मिरर मीडिया : धनबाद पुलिस ने चोरी किये गए बैट्री सहित एक टाटा इंट्रा (छोटा हाथी) को बरामद किया है। बता दें कि बरवाअड्डा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमें अभियुक्त सोहेल अंसारी के साथ इस कांड में प्रयोग किये गए टाटा इंट्रा निबंधन संख्या – JH10CR 4574 को जब्त कर लिया गया है।
वहीं पकड़े गए अभियुक्त के निशानदेही के आधार पर मो असलम अंसारी, बिमल कुमार महतो एवं गऊर बाउरी को चोरी गए कुल 27 बैट्री एवं एक टाटा इंट्रा (छोटा हाथी) निबंधन संख्या – JH09AX 1386 के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया