हेमंत सोरेन कैबिनेट से बसंत सोरेन बाहर : नए चेहरे में इरफान अंसारी को मिला ग्रामीण विकास विभाग तो दीपिका पाण्डेय सिंह को कृषि पशुपालन विभाग, पढ़े पूरी खबर….

KK Sagar
3 Min Read

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चूका है। कैबिनेट में कुल 12 मंत्रियों ने विभिन्न विभागों की शपथ ली है। वहीं इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है लिहाजा उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर रखा गया है जबकि कैबिनेट में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है। जिसमें जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह को शामिल किया गया है।

कैबिनेट ने निम्न मंत्रियों को मिला विभाग :-

👉🏻 मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने पास कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित ) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, मंत्रिमण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित ) तथा वैसे सारे विभाग रखें हैं जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है।


👉🏻 वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री से हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री बने चम्पाई सोरेन को जल संसाधन विभाग सहित उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मिला है।

👉🏻 जबकि रामेश्वर उराँव को वित्त विभाग योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग संसदीय कार्य विभाग दिया गया है।

👉🏻 इसी के साथ सत्यानन्द भोक्ता को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग एवं उद्योग विभाग दिया गया है।


👉🏻 इस बार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का मंत्री बैद्यनाथ राम को बनाया गया है साथ ही उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का जिम्मा दिया गया है।

👉🏻 दीपक बिरुआ को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग एवं परिवहन विभाग दिया गया गया है।


👉🏻 वहीं पुराने मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता को फिर से स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है इसी के साथ उन्हें खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले का विभाग सौंपा गया है।

👉🏻 नए चेहरे में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है।


👉🏻 और दीपिका पाण्डेय सिंह को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग में मंत्री बनाया गया है।

👉🏻 मिथिलेश कुमार ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री बनाया गया है।

👉🏻 हफीजुल हसन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सहित नगर विकास एवं आवास विभाग का मंत्री बनाया गया है।

👉🏻 बेबी देवी को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....