मिरर मीडिया : शुक्रवार को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के सभागार में नए शिक्षकों का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, सचिव, एसएसएलएनटी महाविद्यालय की प्राचार्य एवं नियुक्त किए गए शिक्षणगण मौजूद रहे।
वही बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर ने बताया कि समाज निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका है। शिक्षक के वजह से ही समाज विकसित होता है और राज्य आगे बढ़ता है। शिक्षक का महत्व बहुत ज्यादा है। वर्तमान समय में हर जगह शिक्षकों की कमी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी इस कमी को पूरा कर लिया जाएगा।