HomeधनबादDhanbad23 मार्च को BBMKU मनाएगा पांचवा स्थापना दिवस : अप्रोच रोड नहीं...

23 मार्च को BBMKU मनाएगा पांचवा स्थापना दिवस : अप्रोच रोड नहीं बनने के कारण कुलपति ने जताई मायूसी

मिरर मीडिया : 23 मार्च को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का पांचवा स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर जोरो शोरो से तैयारीयां की जा रही है। खासकर इस वर्ष विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस, विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन में की जाएगी। स्थापना दिवस पर राज्यपाल सी के राधाकृष्णन के शमिल होने की बात कही जा रही है। हालंकि कुलपति ने कुछ स्पष्ट नहीं किया।

पूरी जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति सुखदेव भोई ने बताया कि इस विशेष दिन में विश्वविद्यालय के सभी संबंधित प्रोफेसर शामिल होंगे। ‌ इस विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा मकसद शिक्षा को बढ़ावा देना। हालांकि अभी तक विश्वविद्यालय तक की अप्रोच रोड बनकर तैयार नहीं है। जिस कारण आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस विषय में जिला प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं। विश्वविद्यालय ने अपनी ओर से कुछ कार्य किए हैं। हालांकि अभी भी पथ निर्माण विभाग द्वारा अप्रोच रोड बनाने का कार्य नहीं शुरू किया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular