मिरर मीडिया : 16 से 18 दिसंबर तक धनबाद के बंगाली संस्था लिंडसे क्लब और पुस्तकालय में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “पौष पार्बोंन उत्सव” का आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

वही प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि लिंडसे क्लब में दो मेगा इवेंट का आयोजन होने वाला है। 16 से 18 दिसंबर तक पौष पार्बोंन उत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में 12 से 13 स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें लजिज व्यंजन से लेकर आकर्षक पारंपरिक लिबास, हैंड मेड क्राफ्ट, से लेकर विभिन्न सामान उपलब्ध रहेंगे। साथ ही कई पारंपरिक नृत्य व गान की भी प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम का् उद्घाटन उपायुक्त संदीप सिंह के द्वारा की जाएंगी वही बीसीसीएल सीएमडी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।