HomeCBIBCCL के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ट्रांसफर और प्रमोशन के लिए कर्मचारी से मांग...

BCCL के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ट्रांसफर और प्रमोशन के लिए कर्मचारी से मांग रहा था घूस : CBI ने धर दबोचा

Dhanbad BCCL के एक अधिकारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार बीती शाम BCCL पुटकी बलिहारी एरिया के पुटकी कोलियरी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार को CBI की टीम ने 15 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है।

फीटर के ट्रांसफर और प्रमोशन के नाम पर मांगा जा रहा था घूस

खबर के अनुसार फीटर सत्य नाम पासवान से ट्रांसफर और प्रमोशन के नाम पर पैसे का डिमांड किया जा रहा था।  फिटर द्वारा लगातार उनसे काम कर देने का अनुरोध किया जा रहा था। लेकिन इंजीनियर द्वारा भी बिना पैसा लिए काम नहीं किया जा रहा था। इसी से परेशान होकर फीटर ने CBI से संपर्क साधा और फिर CBI ने जाल बिछा कर इंजिनियर को घूस लेते धर दबोचा।

इंजिनियर के आवास पर CBI ने योजना बना कर पकड़ा

CBI ने इंजीनियर प्रवीण कुमार को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। जानकारी के तहत फिटर को घूस देने के लिए इंजिनियर ने अपने घर बुलाया था। इधर पहले से CBI ने योजना बना रखी थी और इंजिनियर ने जैसे ही पैसा अपने हाथ में लिया मौके पर CBI की टीम ने उन्हें धर दबोचा। फिलहाल सीबीआई ने इंजीनियर को हिरासत में लें लिया है और  पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular