HomeधनबादDhanbadमजदूर की मौत पर BCCL का इंसाफ, केवल चेतावनी देकर अधिकारियों को...

मजदूर की मौत पर BCCL का इंसाफ, केवल चेतावनी देकर अधिकारियों को किया माफ

धनबाद: मजदूर की मौत पर हमेशा की तरह इस बार भी बीसीसीएल का दोहरे रवैया सामने आया है। कुसुंडा एरिया के ऐना प्रोजेक्ट में 20 मई को तेल टैंकर से डीजल भरने के दौरान विस्फोट से मजदूर की हुई मौत के मामले में प्रबंधन ने अपने अधिकारियों को सिर्फ चेतावनी पत्र जारी कर ही औपचारिकता पूरी कर ली है।

वहीं इस मामले में बीसीसीएल की यांत्रिक सुरक्षा संगठन ने अपनी जांच में प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए कुसुंडा जीएम वीके गोयल को क्लीन चीट दे दी है एवं ऐना के प्रोजेक्ट अफसर प्रणव दास, प्रबंधक ललन कुमार, अभियंता सौरव चंद्रा व तुषार कांत को चेतावनी पत्र देकर औपचारिकता पूरी कर इसे सर्विस बुक में अंकित करने को कहा गया है।

इधर, इस मामले में खान सुरक्षा महानिदेशालय की जांच जारी है। डीजीएमएस ने भी संबंधित अधिकारियों को शोकाज किया है। बीसीसीएल सेफ्टी विभाग के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।

बता दें कि 20 मई को ऐना प्रोजेक्ट में तेल टैंकर में ब्लास्ट होने से छपरा निवासी हेल्पर सुनील कुमार राय की मौत हो गई थी। बीसीसीएल की इंटरनल सेफ्टी विभाग ने इसकी जांच की थी। उन्होंने इसे रिस्क एस्समेंट में चूक बताया था। इस मामले की जांच डीजीएमएस भी कर रही है। घटना के छह माह बाद भी उनकी जांच पूरी नहीं हुई । इस बीच आठ अगस्त को डीजीएमएस ने संबंधित अधिकारियों को अपना पक्ष रखने को कहा था। वहीं इस मामले में आउटसोर्सिंग कंपनी को अलग रखा गया है, जो चर्चा का विषय है। लोगों का कहना है जब घटना आउटसोर्सिंग कंपनी में घटी तो फिर कार्रवाई से उसे अलग क्यों रखा गया।

Most Popular

error: Content is protected !!