जमशेदपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो की अध्यक्षता में झारखंड स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा कौशल विकास केंद्र धालभूमगढ़ में प्रशिक्षण देने से संबंधित बैठक किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 3 महीने का डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर व मशीन ऑपरेटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण लड़कियों तथा महिलाओं जिनका 18 से 35 वर्ष तक उम्र हो उन्हें 6 जनवरी 2022 से प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण के लिए निबंधन देवेंद्र कुमार दास सेंटर मैनेजर तथा दीपक वर्मा मोबिलाइजर वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड धालभूमगढ़ के द्वारा किया जाना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायत सेवकों को अपने-अपने पंचायत स्तर में प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिया गया। ताकि महिला वर्ग अपनी आजीविका उपार्जन के लिए आत्मनिर्भर बन सके। बैठक में सभी पंचायत सेवक व उपस्थित रहे।