जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में नव निर्वाचित मुखियाओं के साथ बैठक किया गया। सबसे पहले सभी मुखिया से अपना-अपना परिचय लिया गया और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपना परिचय दिया गया। सभी मुखिया को प्रखंड से संचालित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। जैसे प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, आपूर्ति आदि। मनरेगा के तहत पंचायत के सभी गांव में योजना संचलित किया जाना है, यह भी जानकारी दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी सरकार के द्वारा सर्वजन पेंशन योजना चलाया जा रहा है, जिसके तहत जो पेंशन के लिए अर्हता रखते है व 60 वर्ष पूरा हो चुका है, विधवा है, निराश्रित है, दिव्यांग है, उनका आवेदन पंचायत स्तर में प्राप्त कर कार्यालय को अग्रसारित किया जाय। ताकि जल्द से जल्द पेंशन का लाभ दिया जा सके। साथ ही आदिम जनजाति के लिए (पंचायत में आदिम जनजाति परिवार है) पंचायत में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत उन्हें पेंशन, आपूर्ति, बिरसा आवास, शौचालय, आधार, आयुष्मान कार्ड, केसीसी, ई-श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि के लिए आवेदन प्राप्त करते हुए उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजना मुहैया कराया जाना है।
बीडीओ ने नव निर्वाचित मुखियाओं के संग की बैठक, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

Leave a comment