जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने आज प्रखंड अन्तर्गत पूर्वी बादिया और तेरेगा पंचायत का मनरेगा योजना, 15 वित्त आयोग आवास योजना व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता व ग्राम रोजगार सेवक को आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई। पदाधिकारी द्वारा सबसे पहले तेरेगा पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वयन योजना के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मनरेगा अधिनियमों का पालन करते हुए मजदूर द्वारा डोभा का कार्य में जुटे हुए है। योजना स्थल में ग्राम रोजगार सेवक से सभी का जॉब कार्ड, मेडिकल किट, मास्टर रॉल का अद्यतन किया गया है। इस पर काफी संतुष्ट दिखे और कनीय अभियंता को गाइडलाइन के आधार पर कार्य हो रही है कि नहीं इसकी पुष्टी की गई। सभी मजदूरों से बातचीत के क्रम में पाया गया कि ससमय मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है। इस पर ग्राम रोजगार सेवक को सख्त निर्देश दिया गया कि जिस दिन मस्टर रॉल की अवधी खत्म होती है तो तत्काल एमआईएस करेगें। इसपर ग्राम रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा ससमय मस्टर रॉल एमआईएस करने के लिए दे दिया जाता है। कम्प्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही के कारण विंलब होती है। इस पर पदाधिकारी द्वारा संबंधित पंचायत के ऑपरेटर को निर्देशित किया गया कि ससमय कार्य को पूरा करेगें। वही 15 वित्त आयोग से चल रही नाली का निर्माण का निरीक्षण किया गया जिसे देख काफी संतुष्ट दिखे।

कूड़ेदान के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 15 वित्त आयोग के नियमानुसार कार्य को पूरा कर लिया गया है। सभी ग्रामीणों से अपील की गई कि कूड़ेदान में ही कूड़ा फेंके और पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि ससयम कूड़ेदान की सफाई करते रहेगें। आवास योजना में विलंब होने पर मुखिया व पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण करते हुए एक सप्ताह के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया गया। पूर्वी बदिया पंचायत के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चें को सेविका अच्छी शिक्षा दे रही है और ससमय उपस्थित पंजी का अद्यतन किया जा रहा है। वहीं बच्चों से कुछ सवाल पूछे गए तो बच्चों द्वारा कुछ हद तक सही जबाव दिया गया।

