जमशेदपुर : गुड़ाबांदा प्रखण्ड सभागार में वरीय पदाधिकारी कानू राम नाग व प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया ने सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। बैठक में सभी कार्डधारियों को ससमय राशन मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश पीडीएस संचालकों को दिया गया। वरीय प्रभारी ने निर्धारित रेट व सही मात्रा में ही अनाज देने की बात कही। बैठक में आवास, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड के अधतन स्थिति पर विस्तार से समीक्षा की गयी।

जल संरक्षण की दिशा में जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। बैठक में प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, उप मुखिया, जन वितरण दुकानदार, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी, पंचायत सचिव, प्रखण्ड कर्मी आदि उपस्थित हुए। वहीं वरीय प्रभारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नामोशोल में स्थित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर सुविधाओं का अवलोकन किया गया। मौके पर उन्होंने दवा का स्टॉक, मरीजों की संख्या आदि की जानकारी ली तथा स्वास्थ्य केंद्र ससमय खुले इसके सख्त निर्देश दिए।