जमशेदपुर : आज मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा गोहला पंचायत के फूलझरी ग्राम स्थित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

यहां पदाधिकारी द्वारा बच्चों की कक्षा ली गई और बच्चों से कई सवाल पूछे गए। बच्चों द्वारा दिए गए जबाव से काफी संतुष्ट हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसके अलावा बच्चों के पीने के लिए पेयजल शौचालय, होजरी पंजी आदि का भी निरीक्षण किया गया व आवश्यकता अनुसार प्रधानाध्यापक को दिशा निर्देश दी गई कि किसी प्रकार की भी परेशानी होने पर तत्काल सूचित करें व उक्त परेशानी के समाधान के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी को निर्देशित किया जा सके। मौके पर मुखिया नानी सोरेन,पंचातय सचिव उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कुइलिसुत पंचायत के लटिया गांव में बीते दिनों सीता महाली का मकान व रामकृष्ण मोहंती पुआल जलने की सूचना पाकर घटनास्थल निरीक्षण की गई व दोनों की जानकारी प्राप्त की गई। आश्वासन दिया गया कि उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा और क्षतिग्रस्त की भरपाई का मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल सीताराम माली को त्रिपाल दी गई व खाद सामग्री के लिए भी उचित व्यवस्था करने के लिए पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया।