जमशेदपुर : आज मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा धोबनी पंचायत के सुदूर इलाका दुर्गाआटा बस्ती का निरीक्षण किया गया और ग्रामीणों के साथ बैठक करके उनकी समस्या से रूबरू हुई। बीडीओ द्वारा पगडंडी व पथरीला रास्ता होते हुए गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया और अपनी समस्या बताई कि गांव आने के लिए सड़क नहींब है पानी के लिए स्वच्छ जल नहीं है। अभी तक ग्रामीण कुंआ से पानी निकाल कर उपयोग करते है, बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं होने के कारण नेत्रा जाना पड़ता है जो काफी दूर है। इन समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। समस्या जानकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पानी के लिए जल्द ही यहां जल मिनार लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा और सभी को घर के समक्ष ही स्वच्छ जल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। रोजगार के लिए सभी का जॉब कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश ग्राम रोजगार सेवक को दी गई और गांव में ही जिनका वन पट्टा है उनको बकड़ी शेड, मुर्गी शेड, दीदी बाडी योजना शुरू करने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र के बारे में बताया कि उक्त गांव में उच्च अधिकारी से डिमांड रखा जाएगा। सड़क के लिए विधायक से सम्पर्क कर यहां सड़क बानने की अनुशंसा प्राप्त करने का प्रयास करने की बात कही गई।

वहीं कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गांव में खुद सर्वे किया गया और घर को चिन्हित किया गया। उक्त गांव में कुल 26 परिवार में 119 लोग निवास करते है और सभी ने कोविड-19 का पहला डोज ले लिया है जबकि दूसरे डोज की तिथि नहीं आई है। दुसरा डोज की तिथि आने पर सभी को टीकाकरण लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही ठंड को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी व प्रखंड प्रमुख पानमुनी मुर्मू द्वारा उपस्थित ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। 26 घर के सभी लोगों को कंबल वितरण किया गया और राशन कार्ड में जिनका नाम नहीं है उसे जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया और जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया।