Homeराज्यJamshedpur Newsबीडीओ ने उत्क्रमिक मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण

बीडीओ ने उत्क्रमिक मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण

जमशेदपुर :प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया के द्वारा गुड़ाबान्दा व भालकी पंचायत का भ्रमण किया गया।
गुड़ाबान्दा हाटियापाटा के जन वितरण प्रणाली केंद्र पहुंचे, झंबीडी देखा गया कि सभी कार्डधारी को सही मात्रा में अनाज दिया जाता है या नही व सेल पंजी और स्टांक पंजी का निरीक्षण किया गया।

वहीं महेश्वपुर में उत्क्रमिक मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें शिक्षको की उपस्थिति पंजी व बच्चो की उपस्थिति को देखा गया और स्कूल की लाइब्रेरी में रखे पुस्तकों का निरीक्षण किया गया।


वहीं भालकी पंचायत में लगाए गए आधार कैम्प का औचक निरीक्षण किया। भालकी के स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के साथ भालकी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों से नगेसिया के द्वारा जानकारी ली गयी अच्छी पढ़ाई हो रही या नहीं।

Most Popular