जमशेदपुर : स्कूली छात्रों के बैंक खाता खोलने को लेकर पोटका के वरीय प्रभारी सह एडीएम लॉ एंड आर्डर नंदकिशोर लाल ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ एक समीक्षा बैठक किया। इस बैठक मे बीडीओ निखिल कच्छप, बीइइओ अनील कुमार वर्मा समेत दर्जनों शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक मे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा 29 दिसंबर को छात्र-छात्राओं के खाते मे राशि भेजने का शुभारंभ किया जाना है, जिसके लिए 15 दिसंबर तक सभी छात्र-छात्राओं का खाता खोलने का निर्देश दिया गया था। लेकिन अभी भी प्रखंड में 3349 छात्र-छात्राओं का बैंक खाता नही खोला गया है, जो बहुत ही निराशाजनक स्थिति है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हाता व पोटका शाखा को मात्र चार-चार खाता खोलने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इनके द्वारा एक भी खाता नहीं खोला गया है, जो बहुत ही खेद की बात है। बैंक के प्रबंधक या प्रतिनिधि बैठक मे नहीं पहुंचे, जिसपर बीडीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधक को दो दिन के अंदर खाता खोलने का निर्देश दिया। बीइइओ पोटका को खाता खोलने के लिए एक सेल गठित कर प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। बैठक मे बीपीओ बी नंदी समेत विभिन्न शाखा के प्रबंधक उपस्थित थे।
बीडीओ को शो-कॉज, बैंक शाखा प्रबंधक को दो दिन के अंदर छात्र-छात्राओं का खाता खोलने का निर्देश

Leave a comment