जमशेदपुर : प्रखंड मुसाबनी में निदेशक डीआरडीए सह वरीय पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड में क्रियान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी उपस्थित थी। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास, राशन, शिक्षा आदि विषयों को लेकर पंचायत सचिवों को ससमय कार्य निष्पादन ससमय करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास व बिरसा आवास के लाभुकों को एक माह के अन्दर पूरा करवाने का निदेश पंचायत सचिवों को दिया गया। मनरेगा में सभी पंचायत के प्रत्येक ग्रामों में पांच-पांच योजना करने और प्रत्येक पंचायत में 250 से 300 मजदूरों को कार्य देने का निदेश पंचायत सचिव को दिया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जाति प्रमाण पत्र विद्यालय में ही प्रज्ञा केन्द्र के संचालकों के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। इसमें काफी धीमी गति से कार्य हो रही है जिसे तेजी लाने को कहा गया। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी व सभी पंचायत के पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।