HomeJharkhand NewsAlert : रहें सावधान! योजना के नाम पर कुछ लोग कर रहे...

Alert : रहें सावधान! योजना के नाम पर कुछ लोग कर रहे फर्जीवाड़ा, फॉर्म भराकर कर रहे अवैध वसूली

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले में कुछ लोगों द्वारा मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना’ का फर्जी फॉर्म भराकर अवैध की जा रही है। फर्जीवाडा करने वालों की पहचान कर उन पर उपायुक्त ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

विभिन्न सूत्रों से सूचना मिली है कि सरकार कीे महत्वकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना” का फॉर्म शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भरने तथा जमा करने के लिए अवैध वसूली की जा रही है। विभाग द्वारा इस योजना के लिए कोई भी फॉर्म अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, केवल मात्र विभागीय संकल्प (Notification) ही प्राप्त है, और न ही सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के द्वारा किसी प्रकार के फॉर्म का वितरण व प्रचार किया गया है। भविष्य में विभाग से सूचना अथवा फॉर्म प्राप्त होने पर इस योजना से संबंधित फॉर्म का वितरण निःशुल्क किया जाएगा।

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना’ झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। अगर जिला प्रशासन को इस योजना के नाम पर गलत प्रचार व किसी के द्वारा अवैध फॉर्म वितरण की कालाबजारी की सूचना प्राप्त होती है तो कृत कार्रवाई के लिए सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Most Popular