डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी इलाके में बदमाशों ने एक बार फिर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। वृंदावन गार्डन अपार्टमेंट के पास बाइक पर आए दो अपराधियों ने एक महिला के गले से 14 ग्राम की सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
वृंदावन गार्डन अपार्टमेंट में रहने वाली मीरा नारायण सब्जी खरीदकर घर लौट रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास आए। बदमाशों ने पहले इलाके की रेकी की और मौका मिलते ही इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने मीरा नारायण के गले से झपटकर सोने की चेन छीन ली।
घटना के बाद महिला ने शोर मचाया और बाइक के पीछे भागी, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पीड़ित महिला ने सोनारी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।