जमशेदपुर : प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू की अध्यक्षता में सरकार आप के द्वार कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिए बैठक की गई। बैठक में सभी विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में करने का निर्णय लिया गया है। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक व दूसरा चरण 1 से 14 नवम्बर, 2022 तक आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम अन्तर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयेजन कर राज्य सरकार के लोक-कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जाएगा। ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। साथ ही इसके बारे में विस्तार रूप से सभी विभागों को जानकारी दी गई कि इस शिविर के माध्यम से आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजना जैसे झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना , सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांच के बाद दिया जायेगा। मनरेगा अन्तर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना। 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करना। धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करना। वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों, परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन, हड़िया, शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही मनरेगा, 15वे बित्त आयोग एवं आवास की समीक्षा की गई। मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया की सभी गांव में योजना संचालित करे व मानव दिवस पर समीक्षा किया गया और लक्ष्य निर्धारित किया गया। साथ ही आवास योजना का समीक्षा किया गया, जिसमें लंबित आवास को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास का समीक्षा किया गया व पूर्ण करने के लिए कहा गया। साथ ही आवास पूर्णता के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि दिए गए लक्ष्य को पूरा करें। बैठक में प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
योजनाओं का लाभ लेने के लिए रहें तैयार, 12 अक्टूबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

Leave a comment