रामगढ़। रामगढ़ शहर के सतकौड़ी कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्यीकरण और सफाई कार्य की शुरुआत गुरुवार को कर दी गई। यह पहल रामगढ़ तालाब बचाओ योजना के तहत की जा रही है, जिसके तहत डीएमएफटी फंड से 2 लाख रुपए की लागत से यह कार्य पूरा किया जाएगा।
इस योजना के तहत उपायुक्त के निर्देश पर मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद रामगढ़ को कार्यकारी एजेंसी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो और इसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
गुरुवार को दोपहर से तालाब की सफाई और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया। तालाब क्षेत्र में लंबे समय से गंदगी और अतिक्रमण की समस्या बनी हुई थी, जिससे न सिर्फ पर्यावरणीय असंतुलन हो रहा था बल्कि जल स्रोत के रूप में तालाब की उपयोगिता भी प्रभावित हो रही थी।