HomeUncategorizedबीएड मेरिट लिस्ट 14 अक्टूबर को होगी जारी

बीएड मेरिट लिस्ट 14 अक्टूबर को होगी जारी

जमशेदपुर।झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद ने प्रदेश के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। मेरिट लिस्ट 14 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी। वहीं छात्रों को ऑनलाइन नामांकन के समय अपलोड किए प्रमाण पत्रों को देखने और संशोधन करने की आवश्यकता हो तो उन्हें संशोधित करने के लिए 10 से 12 अक्टूबर तक समय दिया गया है। छात्र 10 से 12 अक्टूबर के बीच उसमें संशोधन कर सकते हैं। जिसके बाद 14 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके आधार पर छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद 16 से 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन व सीट अलॉटमेंट के लिए चॉइस फिलिंग का अवसर दिया जाएगा। इसके बाद 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक छात्र- छात्राओं को आवंटित सीट के हिसाब से नामांकन लेना होगा। इसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। इस में नामांकन को लेकर ज्यादा से ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे। इस बार बीएड का नामांकन बिना प्रवेश परीक्षा के ही स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जा रहा है। इन्हीं अंकों के आधार पर राज्य स्तरीय मेधा सूची भी तैयार की जा रही है।

Most Popular