HomeJharkhand News2014 के पहले देश में घोटाले और लूट मची थी  मोदी ने...

2014 के पहले देश में घोटाले और लूट मची थी  मोदी ने आकर वो सब बंद कर दिया – दुमका में बोले PM

Jharkhand के दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए जनसभा का नेतृत्व कर वोट देने की अपील की है इस दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा यह मोदी का संकल्प है आपका बिजली का बिल ज़ीरो होगा और जनता से सरकार बिजली खरीदेगी। जिससे जनता की कमाई भी होगी।

दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा JMM, कांग्रेस, RJD खुले आम बेशर्मी के साथ धमकी दे रहे हैं, वो कहते हैं कि मोदी को हटाना है, वे ऐसा क्यों कह रहे है? ताकि फिर से उनको घोटाले करने का मौका मिल सके।

जो काम 10 साल में हुआ है, अब अगले 5 साल उसे और आगे बढ़ाना है। अगले 5 साल में 3 करोड़ माताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाने का मेरा संकल्प है। 4 जून के बाद नई सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मैं 3 करोड़ और पक्के घर गरीबों के लिए बनाऊंगा।

JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं। यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। संथाल की ये धरती क्रांति की धरती है। ये देश के लिए जीने-मरने वालों की धरती है। इस धरती पर ये जनसैलाब और इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें हमें आशीर्वाद देने आई हैं। आपके आशीर्वाद ने ये पक्का कर दिया है 

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular