Bihar: चुनाव से पहले पीएम मोदी का एक और बिहार दौरा, अब पूर्णिया को देंगे एयरपोर्ट की सौगात

Neelam
By Neelam
3 Min Read

चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार पर “नजरें इनायत” हैं। पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आने वाले हैं। यह उनका सातवां बिहार दौरा होगा और इस बार वे पूर्णिया पहुंच रहे हैं। यहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण कर सकते हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने की संभावना है। चर्चा है कि पीएम अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को ही इस एयरपोर्ट को जनता को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे की जानकारी बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दी। बिहार की अररिया से लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया के दौरे पर आ रहे हैं। यहां का एयरपोर्ट अब चालू हो जाएगा। पीएम मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

निर्माण कार्य को 30 अगस्त तक पूरा करने का आदेश

बीते दिनों सिविल एविएशन सेक्रेटरी समीर सिन्हा, एएआई के चेयरमैन विपिन कुमार और बिहार के डेवलपमेंट कमिश्नर प्रत्यय अमृत सहित उच्चस्तरीय टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। जिसमें साफ निर्देश दिए गए कि 30 अगस्त तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए। टीम ने टर्मिनल भवन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और रनवे की स्थिति का जायजा लिया और तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने की चेतावनी दी।

13 साल बाद फिर शुरू हो रही विमान सेवा

बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानों की वापसी लगभग 13 साल बाद होने जा रही है। साल 2012 में पूर्णिया एयरपोर्ट से थोड़े समय के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी, लेकिन अपर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर और कम यात्री संख्या के कारण इसे बंद करना पड़ा था।

तक 6 बार बिहार आ चुके हैं पीएम मोदी

चुनावी साल में पीएम मोदी अभी तक 6 बार बिहार आ चुके हैं। भागलपुर दौरे से इसकी शुरुआत हुई थी। इसके बाद मधुबनी, सासाराम, सीवान और मोतिहारी दौरे पर आए थे। सबसे आखिरी में गयाजी दौरा रहा। प्रधानमंत्री ने अपने सभी दौरे पर बिहार को करोड़ों रुपये की योजना-परियोजनाओं का तोहफा देने का काम किया है। गया से पीएम ने करीब 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया था।

Share This Article