Bihar: ‘वोट अधिकार यात्रा’ से पहले चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल-तेजस्वी के सभी आरोपों का देगा जवाब

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) शुरू करने के बाद से लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘वोट अधिकार यात्रा’ भी शुरू करने वाले हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सबको चौंका दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों के लगातार विरोध का सिलसिलेवार ढंग से जवाब दे सकता है। 

बिहार एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद चुनाव आयोग की यह पहली प्रेस वार्ता है। यही नहीं, चुनाव आयोग के इतिहास में यह संभवत: पहला मौका होगा, जब उसने बिना किसी विधायी कार्य के प्रेस वार्ता बुलाई है। आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस असामान्य मानी जा रही है, क्योंकि आमतौर पर ईसी चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के अलावा मीडिया को संबोधित नहीं करता। चुनाव आयोग रविवार को नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता बुलाई है।

विपक्ष के हर आरोपों का मिलेगा जवाब

चुनाव आयोग (ईसी) बिहार में “विशेष” गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए “वोट चोरी” के आरोपों के बीच रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस रविवार को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस का एजेंडा एकदम साफ है। सूत्रों का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त हर एक आरोप पर आयोग का पक्ष देश के सामने रखेंगे। इसमें बिहार की वोटर लिस्ट का किया जा रहा एसआईआर और लिस्ट से काटे गए 65 लाख लोगों के नाम समेत वहां वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के लिए मांगे जा रहे जन्म प्रमाण पत्र से लेकर इसमें आधार क्यों नहीं माना गया। इस बारे में आयोग का पक्ष रखेंगे।

राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’

चुनाव आयोग का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उस दिन आया है, जब राहुल गांधी बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिवसीय ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू करने वाले हैं। यह यात्रा 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी, जिसमें विभिन्न भारतीय दलों के नेता शामिल होंगे। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में अपनी यात्रा का विवरण साझा करते हुए कहा, “16 दिन, 20 जिले, 1,300 किलोमीटर। हम मतदाता अधिकार यात्रा के साथ लोगों के बीच आ रहे हैं।” गांधी ने कहा, “यह सबसे मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार – ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है. संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़ें।

Share This Article