दो जून की रोटी खाने से पहले 1 जून को ही गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत मिली है। यानी महंगाई के बोझ का असर जेब पर थोड़ा कम हुआ है। बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार LPG सिलेंडर का रेट 72 रुपये तक कम कर दिया गया है। यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट घटाया गया है। जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई राहत नहीं दी गई है। वहीं नया परिवर्तित रेट आज 1 जून 2024 से लागू कर दिया गया है।
दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 69.50 रुपए घटा है जिसके साथ ही अब यह 1676 रुपए मिलेगा। जबकि मई में सिलेंडर के दाम 1745.50 रुपए थे। कोलकाता में सिलेंडर के रेट 72 रुपए तक कम हुए जिसके बाद अब सिलेंडर की क़ीमत 1787 रुपए हो गई है। जबकि इससे पहले कोलकाता में 1859 रुपए में मिलते थे।
गौरतलब है कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को लगातार तीसरे महीने कम की गई है। 1 मई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 19 रुपए तक कम किए थे।