HomeELECTIONहोली के पहले योगी आदित्यनाथ ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ...

होली के पहले योगी आदित्यनाथ ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ : PM मोदी, अमित शाह सहित कई दिग्गज मंत्री हो सकते हैं शामिल

मिरर मीडिया : उत्तरप्रदेश में इतिहास बनाते हुए बीजेपी ने फिर से प्रचंड बहुमत लाकर दोबारा सरकार बनाने जा रही है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ होली से पहले शपथ ले सकते हैं। क्योंकि 17 और 18 मार्च को होली है, जबकि 19 मार्च को एमएलसी (MLC) नामांकन की आखिरी तारीख है. सूत्रों के अनुसार, अगर सहमति बनी तो सीएम योगी 15 मार्च यानी मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। लिहाज़ा होली से पहले शपथ को लेकर पार्टी आलाकमान मंथन कर रहा है और सहमति बनने के बाद तारीख की घोषणा की जाएगी।

बता दें कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर शहर विधान सभा सीट पर करीब एक लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीत गए। हालांकि, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सात हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए। सूत्रों कि माने तो शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्‍य केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्‍गज नेता भी शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने   403 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। चुनाव में बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली हैं। वहीं, राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है। सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular