Homeधनबादशिक्षण कार्य शुरू करने से पहले उच्च विद्यालय धनबाद परिसर के सभी...

शिक्षण कार्य शुरू करने से पहले उच्च विद्यालय धनबाद परिसर के सभी स्थानों को किया गया सैनीटाईज : 06 अगस्त से वर्ग 09 से 12 तक के छात्र/ छात्राओं के लिए संचालित की जाएगी ऑफलाइन क्लास

मिरर मीडिया : वैश्विक महामारी कोरोना काल में बंद पड़े स्कूलों को अब खोलने की कवायद को अंजाम दिया जा चूका है. आपको बता दें कि झारखण्ड सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा दिनांक 06 अगस्त 2021 से विद्यालयों में वर्ग 09 से वर्ग 12 तक के छात्र/ छात्राओं के लिए ऑफ लाइन क्लास संचालन हेतु दिए गए निर्देश एवं जारी एस. ओ. पी के आलोक में शिक्षण कार्य शुरू करने के पहले उच्च विद्यालय धनबाद के विद्यालय परिसर,वर्ग कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय तथा शिक्षण हेतु अन्य सामान्य उपयोगिता के क्षेत्रों को 1% सोडियम हाइपो क्लोराइड सॉल्यूशन के साथ विशेष रूप से sanitized किया गया। सामान्यतः बार-बार छूए जाने वाले सतहों जैसे खिड़की, दरवाजा, सीढ़ी पर विशेष ध्यान रखकर sanitized किया गया। बच्चों की सुरक्षा विद्यालय की पहली प्राथमिकता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular