Homeधनबादधनबाद संसदीय सीट के लिए मां तारा के दरबार में भाजपाइयों ने...

धनबाद संसदीय सीट के लिए मां तारा के दरबार में भाजपाइयों ने लगाई हाजिरी,पूर्व मेयर पर सांसद हुए मेहरबान

मिरर मीडिया : 2024 के लोकसाभा चुनाव होने में अब कुछ महीनों की ही देरी हैं। ऐसे में अब धनबाद लोकसभा सीट को लेकर भाजपा के अंदर घमासान शुरु हो गया है।

इसी बीच सांसद पीएन सिंह , निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित भाजपा के कई कार्यकता शनिवार को मां तारा पीठ के दर्शन करने पहुंचे । परंतु इस ट्रिप में विधायक राज सिन्हा का न होना धनबाद भाजपा के अंदर काफ़ी चर्चा का विषय बना रहा । वहीं अब ताजा समीकरण यह है कि सांसद पीएन सिंह और निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एक –दूसरे के करीब आ गए । जबकि दोनो के रिश्ते पहले बेहद ही तल्ख़ थे। सूत्रों के अनुसार सांसद समेत सभी कार्यकर्ताओं का तारापीठ जाने का पूरा खर्च भाजपा के ही एक कार्यकता ने उठाई है, जो एक अस्पताल संचालक है | जिनके सबंध धनबाद विधायक राज सिन्हा से कुछ खास अच्छे नहीं हैं | ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि इसी वजह से राज सिन्हा सांसद पीएन के साथ तारापीठ में मौजूद नहीं हैं |

दरअसल भाजपा ने 70 प्लस उम्र के सांसदों का टिकट नहीं देने का एक सैद्धांतिक फॉर्मूला बनाया है। चूंकि धनबाद सांसद पीएन सिंह की उम्र 70 वर्ष से अधिक हो चुकी है । ऐसे में धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा में टिकट के दावेदारों की संख्या काफी बढ़ गई है। ढुल्लू महतो, अमर बाउरी, सरयू राय समेत कई विधायकों एवं निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने टिकट लेने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
वहीं भाजपा के झारखण्ड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने स्पष्ट रूप से बोला कि जरूरी नहीं है कि सभी 70 प्लस के सांसदों को टिकट नहीं मिलेगी यह सिर्फ़ सैद्धांतिक निर्णय हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में सांसद के टिकट को लेकर धनबाद भाजपा के अंदर बड़ी उथल– पुथल देखी जा सकती है।
इधर मां तारा के दरबार में रविवार को भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के लिए मंथन का दौर जारी रहा । संभवत जुलाई माह में ही नए महानगर व ग्रामीण जिलाध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी। अगर संगठन का नया चुनाव कराना होगा तो, वह भी इसी माह तय हो जाएगा।
सूत्रों के अनुसार भाजपा के अंदर नए महानगर एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए धनबाद से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग शुरू हो गई है । ऐसे में धनबाद महानगर अध्यक्ष का सीट बहुत ही हॉट बना हुआ है। नए अध्यक्ष की घोषणा यहां के विभिन्न नेताओं की ताकतों का एहसास कराएगी। महानगर जिलाध्यक्ष के लिए वर्तमान महामंत्री नितिन भट्ट, उपाध्यक्ष संजय झा एवं मानस प्रसून का नाम सामने आया है। तारापीठ दौरे में 3 में से 2 दावेदार वहां मौजूद रहे । बता दें कि श्री भट्ट सांसद पीएन सिंह के करीबी माने जाते हैं । वहीं सांसद के विरोधी खेमें से वर्तमान महानगर महामंत्री श्रवण राय का नाम सामने आया है । ध्यान देने योग्य है कि पिछले कई संगठनिक चुनाव में सांसद पीएम सिंह की ही पसंद चली है ।

Most Popular