झारखंड में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। इस बीच, बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर और नावाडीह थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है। इन पोस्टरों में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने जनता से चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है।
पोस्टरों में लिखा गया है कि लोग “जंगल, जमीन और संसाधनों से बेदखल किए जाने” के खिलाफ मतदान न करें। नक्सलियों ने हिंदुत्व के खतरे का भी जिक्र किया और मजदूरों, किसानों और मेहनतकश लोगों से एकजुट होने की बात कही।
पोस्टरबाजी के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निडर होकर चुनाव में हिस्सा लें। राजनीतिक दलों ने भी नक्सली गतिविधियों की निंदा करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की अपील की है।
सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके।