
देश : संसद के विशेष सत्र का आगाज 18 सितंबर से होगा। विशेष सत्र की पहले दिन की कार्यवाही पुराने संसद भवन में ही चलेगी। हालांकि, अगले दिन 19 सितंबर को नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा।
सूत्रों के अनुसार संसद के विशेष सत्र को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
उन्होंने लिखा कि 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम 4:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के संबंध में सभी नेताओं को ईमेल के माध्यम से जानकारी दे दी गई है।
ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि संसद के विशेष सत्र के जरिए सरकार महिला आरक्षण बिल, समान नागरिक संहिता एवं एक देश,एक चुनाव जैसे मुद्दे पर चर्चा कर सकती है।