झारखंड में 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद, हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद नहीं मिलेगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने इस पद को देने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस को मिलेंगे 4 मंत्री पद
हालांकि, कांग्रेस को 4 मंत्री पद जरूर मिलेंगे। इन पदों के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी, अनूप सिंह, और श्वेता सिंह प्रमुख हैं। इनमें से रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडे सिंह और इरफान अंसारी पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। चौथे नाम को लेकर पार्टी में अभी विचार-विमर्श चल रहा है।
अनूप सिंह धनबाद से हैं और राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह मजदूर यूनियन की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वहीं, श्वेता सिंह बोकारो के प्रभावशाली नेता समरेश सिंह की बहू हैं। वह यूथ कांग्रेस से जुड़ी रही हैं और इस बार विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत हासिल की है। हाईकमान को इन दोनों में से एक को चुनना होगा।
दिल्ली में हेमंत सोरेन की मुलाकातें
हेमंत सोरेन ने दिल्ली में अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इसे औपचारिक बैठक बताया जा रहा है। इसके बाद सोरेन दंपत्ति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की।
विधानसभा चुनाव में झामुमो का प्रदर्शन
झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 81 में से 34 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया। कांग्रेस को 16 सीटों पर संतोष करना पड़ा, जबकि आरजेडी को 4 सीटें मिलीं। बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि एजेएसयूपी और एलजेपीआरवी को एक-एक सीट और सीपीआईएमएल को दो सीटें मिलीं।