[su_button target=”blank” style=”glass” background=”#ef422d” color=”#ffffff” size=”6″ text_shadow=”4px 4px 4px #000000″]मिरर मीडिया[/su_button] : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 से पहले की सियासी हलचल का शोर सत्ता दल से लेकर विपक्ष तक के खेमे में जोरदार सुनाई दे रहा है। देश का सबसे बड़ा प्रदेश और बड़ी राजनीतिक उठापटक होना लाज़मी है। फिलहाल यूपी में सियासी दांव पेच पर नज़र डाले तो शनिवार को बीएसपी के 6 और बीजेपी के एक विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया है। जानकारी के अनुसार बीसपी के विधायक असलम अली, सुषमा पटेल, असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हरगोविंद भार्गव और हाकिम लाल बिंद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए जबकि बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने भी कमल से नाता तोड़ते हुए साइकल की सवारी कर ली यानि समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।
वहीं इस बाबत समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह, अब मेरा परिवार भागता परिवार हो गया है। जनता में बहुत आक्रोश है। बहुत सारे लोग समाजवादी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।