सरकारी जमीन पर अपार्टमेंट निर्माण का आरोप पहुँचा उपायुक्त के पास
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश
रजिस्ट्री नहीं होने के संबंध में भी होने लगी शिकायत
मिरर मीडिया धनबाद : इन दिनों धनबाद में अवैध निर्माण का मामला काफी प्रकाश में आ रहा है। आपको बता दें कि ऐसा ही एक ताजा मामला लुबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसएलएनटी के पीछे बन रहे निर्माणधीन अपार्टमेंट से जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हीरापुर मौजा नंबर 7 सरकारी खाता 136 पर सरकारी जमीन पर इस अपार्टमेंट के निर्माण होने की बाते सामने आ रही है इसके साथ ही इस अपार्टमेंट के ऊपर सवाल खड़े होने लगे हैं जिसके कारण लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।
लिहाजा अब शहर में बन रहे अपार्टमेंट आपके लिए कितने सुरक्षित और अपना है। यह आपके सपनों का महल हो सकता है या नहीं यह जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। पूरी जांच परख के बाद ही अपार्टमेंट खरीदने के लिए अग्रिम भुगतान करें अन्यथा निर्माण के बावजूद भी रजिस्ट्री के लिए दौड़ना पड़ सकता है।हालांकि इससे पूर्व धनबाद के अंचल अधिकारी प्रशांत लायक ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि इस जमीन की खरीद बिक्री नहीं हो सकती है। जबकि अब इस अपार्टमेंट की सरकारी जमीन पर बने होने की बात सामने आ रही है।
वहीं इस निर्माणाधीन अपार्टमेंट पर लग रहे आरोप एवं उत्पन्न समस्या उठने के बाद शिकायत अब धनबाद उपायुक्त के पास भी जाने लगे हैं पूरे मामले पर धनबाद उपायुक्त ने कहा कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट में सरकारी जमीन अतिक्रमण की बातें सामने आ रही है संबंधित अधिकारीयों को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, जांच कर जो भी उचित करवाई होगा वह की जाएगी।
बरहाल बिल्डर के द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर इस अपार्टमेंट का निर्माण किया गया है इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है और यह आने वाला समय बताएगा की इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन द्वारा जांच कर किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है।