बेलगड़िया टाउनशिप को मिला अपना पुलिस चौकी — डीसी–एसएसपी ने किया बेलगड़िया टी.ओ.पी का उद्घाटन

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद — बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों की लंबे समय से चल रही मांग पूरी हो गई। शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से बेलगड़िया टी.ओ.पी (Town Out Post) का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बलियापुर थाना प्रभारी, सिंदरी एसडीपीओ और समिति जेआरडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

उद्घाटन के बाद डीसी और एसएसपी ने टाउनशिप के निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

बेहतर सुरक्षा और सुविधाओं की दिशा में बड़ा कदम

डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा बेलगड़िया के लोगों को बेहतर सुरक्षा, सुविधा और आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि
🔹 भविष्य में अधिक सरकारी संस्थान भी बेलगड़िया में स्थापित किए जाएंगे
🔹 आबादी बढ़ने के बाद नगर पालिका गठन पर भी विचार संभव है
🔹 टी.ओ.पी की शुरुआत इसलिए की गई ताकि छोटी शिकायतों के लिए दूर थाना ना जाना पड़े

24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि बेलगड़िया में बड़ी आबादी बस चुकी है, इसलिए स्थानीय स्तर पर मजबूत पुलिस व्यवस्था जरूरी थी। अभी टी.ओ.पी में —
✔ 2 पदाधिकारी
✔ 8 पुलिसकर्मी
24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
इसके अलावा पेट्रोलिंग बाइक भी उपलब्ध रहेगी, जिससे रात गश्त और निगरानी और अधिक प्रभावी होगी।

एसएसपी ने लोगों से अपील की —
➡ यदि क्षेत्र में कोई असामाजिक तत्व शराब पीकर हंगामा करते हैं, उपद्रव मचाते हैं या अपराध में शामिल हैं, तो तुरंत टी.ओ.पी को सूचना दें।
➡ स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी है कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान यहीं किया जाए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....