बंगाल सरकार ने साइबर ठगी रोकने के लिए शुरू किया टोल-फ्री नंबर 1930

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। कोलकाता: साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने एक टोल-फ्री नंबर 1930 शुरू किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकता है। यह सुविधा न केवल बंगाल, बल्कि देश के अन्य राज्यों के निवासियों के लिए भी उपलब्ध है। गुरुवार को विधानसभा के प्रश्नोत्तर सत्र में राज्य के आईटी मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बताया कि 1930 पर कॉल कर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज की जा सकती है। अगर अन्य राज्यों के लोग इस नंबर पर शिकायत करते हैं, तो उनकी शिकायत संबंधित राज्य को भेजी जाएगी।

हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि फेसबुक या यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी शिकायतों के लिए संबंधित संगठन से संपर्क करना होगा। सुप्रियो ने बताया कि उनके नाम से भी फेसबुक पर 29-30 फर्जी अकाउंट हैं और यूट्यूब पर उनके नाम का एक चैनल है, जिसके साढ़े तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, लेकिन वह इसे अपना साबित नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि मेटा जैसी कंपनियां बंगाल सरकार के साथ जानकारी साझा नहीं करतीं, जिसके कारण कार्रवाई में कठिनाई होती है।
साइबर अपराधों, विशेष रूप से डिजिटल गिरफ्तारी जैसे मामलों में वृद्धि को देखते हुए, यह टोल-फ्री नंबर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा, ताकि पीड़ित जल्द से जल्द मदद प्राप्त कर सकें।

Share This Article