डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मंगलवार को छात्र संगठन ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने नबन्ना मार्च का आह्वन किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान बंगाल पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई और छात्रों पर वाटर कैनन समेत आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
BJP ने बंगाल बंद का किया एलान
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी इसका समर्थन करते हुए कल यानी बुधवार को बंगाल बंद का ऐलान किया है। पार्टी ने जानकारी दी है कि ये बंद 12 घंटे का होगा। जो कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा ।
भाजपा ने व्यापारिक संगठनों से बाजार बंद रखने का किया आह्वान
भाजपा ने व्यापारिक संगठनों से बाजार बंद रखने का आह्वान किया है। हालांकि, इस बात को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि बाजार बंद रहेंगे या नहीं। हालांकि बाजार समितियों ने बंद की अब तक कोई पुष्टि नहीं की है।
वहीं, बंद से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट ऑफिस बाधित हो सकते हैं, लेकिन एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहने की उम्मीद है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।