जमशेदपुर । साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायणा आईआईटी नीट एकेडमी, जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं ने इस बार इंडियन ओलिंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स (आईओक्यू) 2022 में सफलता अर्जित की है। नारायणा जमशेदपुर सेंटर के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि इंडियन ओलिंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स 2022 के रिजल्ट में नारायणा जमशेदपुर सेंटर के छात्र अरित्रा कोलाय एवं श्रीजन रंजन ने सफलता प्राप्त की है। श्याम भूषण ने बताया कि नारायणा जमशेदपुर सेंटर की छात्र अरित्रा कोलाय (लोयोला स्कूल) एवं श्रीजन रंजन (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्कों) के छात्र है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि ये छात्र आगामी जेईई ( मेन एवं एडवान्स ) 2022-2023 की परीक्षा में शहर के टॉप रैंकरों में होंगे।