लालू के लाल के बीच ‘बांसुरी बनाम बहरूपिया’: बिहार में तेज प्रताप की सियासी चुनौती से महुआ में गरमाया माहौल

KK Sagar
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस बार अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनावी मंच से सीधी चुनौती दी है। महुआ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रचार की शुरुआत करते हुए तेज प्रताप ने न केवल तेजस्वी को ‘बांसुरी बजाने’ का चैलेंज दिया, बल्कि मौजूदा RJD विधायक मुकेश रोशन को ‘बहरूपिया’ बताकर तंज कसा।

“अगर अर्जुन हो तो मुरली बजाओ”

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा,

“तेजस्वी को अर्जुन अगर माना था, तो माना था। लेकिन अगर वो खुद को अर्जुन कहते हैं, तो मुरली बजाकर दिखाएं। तभी मैं मानूंगा कि मैं कृष्ण हूं, वो अर्जुन हैं।”

तेज प्रताप के इस बयान ने भाई-भाई के रिश्तों में गहराती दूरी और RJD के अंदरूनी कलह को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

RJD से बाहर, अब नई सियासी पारी

गौरतलब है कि कुछ समय पहले लालू यादव ने खुद तेज प्रताप को पार्टी से बाहर करने का एलान किया था। इसके बाद वे लंबे समय तक राजनीतिक रूप से शांत रहे। अब उन्होंने महुआ से निर्दलीय लड़ने का फैसला लेकर ना केवल तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पार्टी के लिए नई मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं।

मुकेश रोशन पर तंज: “झुनझुना दे दो”

महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन पर तीखा हमला बोलते हुए तेज प्रताप ने उन्हें “बहरूपिया” कहा और व्यंग्य करते हुए बोले:

“जब वो रोने लगे तो उन्हें झुनझुना दे दीजिए। हर बार जब मैं महुआ आता हूं, बहरूपिया रोने लगता है।”

विकास के वादों से दिल जीतने की कोशिश

तेज प्रताप ने महुआ की जनता से वादा किया कि अगर वे विधायक बने, तो क्षेत्र में ठोस विकास करेंगे। खासतौर पर उन्होंने परसौनिया की सब्जी मंडी के लिए एक नई बिल्डिंग बनवाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बैठने वाले गरीब और महिला विक्रेताओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

RJD में दरार गहराई

तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच मतभेद पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला खुली चुनौती तक पहुंच गया है। तेज प्रताप का प्रचार अब जोर पकड़ रहा है और उनके बयानों ने महुआ की सियासत को गर्म कर दिया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....