मिरर मीडिया : भोजपुरी फ़िल्म के सुपरस्टार पवन सिंह अपने मनमोहक गाने से समा बाँधने धनबाद आ रहें है। बता दें कि ब्लू स्टोन एंटरटेनमेंट द्वारा 10 जून को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहाँ हार्मनी म्यूजिकल नाइट में अपने गानों से सभी का दिल जीतने पवन सिंह मेगा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड़ आयेंगे। धनबाद वासियों की शाम को यादगार बनाने और स्थानीय कलाकारों को एक मंच देने के मकसद से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ब्लू स्टोन एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर संजीव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार पवन सिंह 10 जून को धनबाद आ रहें है। कार्यक्रम में एंट्री के लिए सभी को पास लेना पड़ेगा। जिसकी कीमत फिलहाल 1000 से लेकर 5000 तक रखी गई है। पेटीएम के इनसाइडर में जाकर पास को लिया जा सकता है। भौतिक रूप से पास लेने के लिए कुछ सेंटर बनाए जा रहे है जिसकी जानकारी जल्द ही दे दी जायेगी। कार्यक्रम में 5 हजार से लेकर 10 हजार लोगों की उपस्तिथि रहेगी इसलिए सुरक्षा से लेकर लाइटिंग तक की व्यवस्था पूरी अत्याधुनिक रहेगी।
आयोजन समिति के सदस्य अमरेश ने जानकारी देते हुए बताया की अगर कार्यक्रम सफल रहा और प्रॉफिट के रूप में कुछ भी रकम बचता है तो उसका उपयोग लोकल कलाकार को बढ़ावा देने और एकल विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के पढ़ाई के लिए इस्तमाल किया जायेगा। जहां तक कार्यक्रम में सुरक्षा की बात है तो उसकी पूरी तैयारी की जा रही है। महिला और पुरुष दोनों के लिए पूरी सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा। कार्यक्रम पूर्ण रूप से पारिवारिक होगा। इसलिए सभी दर्शकों से निवेदन रहेगा की वे बिना किसी जीझक के कार्यक्रम का लुप्त उठाने आए।